Tuesday, November 1, 2011

Emotions floating for the upcoming new life........:)

जीवन के इस सफ़र में एक नई सी डगर है, 
नई सी एक मंजिल है, नया सा कुछ अहसास है, 
हर वक़्त मुझे अब तो चाहत का है नशा सा, 
कुछ हूँ मैं खोया सा कुछ हूँ मैं बहका सा, 
बन रही है नई आशाएं और एक विश्वास भी है, 
मंजिल मिल ही जाएंगी ये एक अहसास भी है....:)Sachin 


जिंदगी के इस नए मोड़ की तरफ हम बढ़ते जा रहे है
हर पल एक नया सपना और विश्वास संझोते जा रहे है
चाहत के नशे में खोते जा रहे है
प्यार में मदहोश से नज़र आ रहे है
नई ज़िन्दगी के स्वागत के लिए उत्सुख से हुए जा रहे है.... Akansha
 

No comments:

Post a Comment